बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में अलग अलग दो बारातों में आये लोग किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए । घटना में एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए । इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने आज एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने शिकायतकर्ता को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को कर्मचारी नगर के कुँवर वैंकट हॉल में शादी थी । वहीं पड़ोस में एक अन्य शादी भी थी।
इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों बारातों के बारातियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दूसरे बारात में आये कुछ युवकों ने जमकर डंडो और बेल्टों से मारपीट की , इस दौरान उनके हाथों में हथियार भी थे ।इस घटना में दो महिलाओं से अन्य लोग घायल हो गए । पीड़ित पक्ष की ओर से राधा ने थाना इज्जतनगर पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता राधा ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें एक को पुलिस ने छोड़ दिया , इसके बाद भी उनकी तहरीर पर पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसलिए वह एसएसपी दफ्तर आये है ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि एसएसपी साहब के घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।