– मेला क्वीन, मिस मेला क्वीन प्रतियोगिता रहेंगी मेले का मुख्य आकर्षण
– कमिश्नर श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी, भाजपा कोषाध्यक्ष मा० राजेश अग्रवाल जी, राजश्री गुप्र से डॉ. मोनिका अग्रवाल होंगे मेले के अतिथि।
– फैंसी ड्रेस, मेहंदी प्रतियोगिता, लॉन्ग एवं हैल्थी हेयर, स्पॉट इवेंट कंपटीशन में हिस्सा ले सकेंगे प्रतिभागीगण
Bareilly :श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी (रजि.) बरेली के तत्वाधान में आगामी 7 अगस्त 2024 बुधवार को श्री रामकथा स्थल, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में हरियाली तीज मेला दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व महामंत्री एड. दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में आमंत्रित अतिथि मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा मा० राजेश अग्रवाल जी, राजश्री गुप्र से श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी मौजूद रहेंगे। हरियाली तीज मेले में नये अंदाज के साथ महिलाओं व बच्चों के लिए हैण्डीक्राफ्ट, ज्ञानवर्धक स्टाल लगेंगे। मुख्य आकर्षण मेहंदी, मिक्की माउस, झूले, स्वादिष्ट खान-पान के स्टॉल होंगे।
पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, ग्रुप सांस्कृतिक डांस, लॉन्ग एवं हैल्दी हेयर, मेहंदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, लकी ड्रा. म्यूजीकल चेयर, स्पॉट इवेंट, मेला क्वीन व मिस मेला क्वीन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपरोक्त कार्यक्रमों मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे। मेला संयोजक डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. नीरू अग्रवाल, निमिशा गोयल, पराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल को बनाया गया है। मेला प्रायोजक निर्मल रिर्साट, रामा श्यामा, राजश्री गुप्र हैं।
मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि फैंसी ड्रेस कंपटीशन में 5 वर्ष से 10 वर्ष तक. कला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 से 10 वर्ष, सीनियर वर्ग में 10 वर्ष से 20 वर्ष तक, मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 12 वर्ष तक व सीनियर वर्ग में 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग को सम्मलित किया जायेगा। मेले में आने वाले सभी बंधु व प्रतियोगियता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें। प्रोफेशनल प्रतिभागी मान्य नहीं होंगे।
प्रेसवार्ता में अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल, संरक्षक एड़ अजय कुमार अग्रवाल, आनन्द प्रकाश गोयल, देवेश अग्रवाल, डॉ नीरू अग्रवाल, पराग अग्रवाल, डॉ आरती गुप्ता, निमिशा गोयल, आलोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल आदि अग्रबंधुगण मौजूद रहे।