शीशगढ़।दहेज में बुलट मोटर साइकिल की माँग पूरी नहीं होने पर ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर मासूम बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम कुतकपुर निवासी नूरी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व गाँव कुतकपुर निवासी जावेद पुत्र शमशुददीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।
आरोप है कि शादी के कुछ समय वाद ही ससुरालियो ने दहेज में बुलट मोटर साइकिल की माँग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।प्रताड़ना सहते सहते 4 वर्ष बीत गए।माँग पूरी नहीं होने पर 31जनवरी को ससुरालियो ने पीटकर मासूम बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।तथा धमकी दी कि ज़ब तक बुलट मोटर साइकिल की माँग पूरी नहीं होगी तब तक घर में नहीं घुसने देंगे।तथा तीन तलाक देकर रिस्ता खत्म कर देंगे।शिकायत पर पुलिस ने पति जावेद,जुबैर,शमशुददीन, इसरार जहाँ, नाजिर, मुन्ना, फरजाना के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।