News Vox India
शहर

शीशगढ़ सीएचसी को मिली एक्सरे की सौगात

चेयरमैन नीलोफर की पैरवी का दिखने लगा असर

Advertisement

बरेली । शीशगढ़ कस्बे में स्थित सी एच सी को एक्सरे मशीन मिल गई है एक्सरे टैक निशियन की तैनाती होने के बाद ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधा मिलने लगेगी ।बताते चलें कि शीशगढ़ स्थित सी एच सी पर एक्सरे मशीन,अल्ट्रासाउंड मशीन व स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल पर चिकित्साधिकारी की तैनाती किए जाने को लेकर चेयरमैन नीलोफर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की थी चेयरमैन नीलोफर की शिकायत का असर हुआ इसी के तहत शीशगढ़ सी एच सी को एक्सरे मशीन मुहैया करा दी गई है।

 

 

 

 

साथ एक चिकित्साधिकारी की तैनाती भी को गई है ।लेकिन चिकित्साधिकारी को शीशगढ़ सी एच सी के बजाय शेरगढ़ सी एच पर काम लिया जा रहा है जबकि शीशगढ़ में मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है

 

 

 

एक्सरे मशीन मिली टैकनिश्यन कब मिलेगा

सी एच सी शीशगढ़ पर एक अदद एक्सरे मशीन तो मुहैया करा दी गई है लेकिन अभी तक एक्सरे टैक निशियन की तैनाती न होने से फिलहाल ग्रामीणों को एक्सरे की सेवा का लाभ नहीं मिल सकेगा।

 

 

लैब टैक निशियन का स्थानांतरण हो जाने से परेशानी बढ़ी

सी एच सी पर सुविधाएं मिलने के बजाय मरीजों की परेशानियों में लगातार इजाफा होता जा रहा है लैब टैक निशियन का स्थानांतरण हो जाने से मरीजों को खास तौर से गर्भवती महिलाओं की जांचों के लिए काफी परेशानी उठानी पढ़ रही है। वर्तमान में शीशगढ़ सी एच सी पर एक डेंटल सर्जन ,एक फार्मासिस्ट,एक वार्ड वाय दो ए ऐन एम ही कार्य कर रहे है जबकि अकेले शीशगढ़ कस्बे की आबादी करीब पचास हजार के ऊपर है इसके अलावा दो दर्जन गांवों के लोग भी शीशगढ़ सी एच सी पर ही आश्रित रहते है।

 

एक्सरे मशीन मिल गई है आदर्श आचार संहिता हटने के बाद टैक निशियन की तैनाती हो पाएगी स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखकर भेजा जा चुका है

डाक्टर गजेंद्र सिंह
प्रभारी चिकित्साधिकारी
सी एच सी
शेरगढ़

 

शीशगढ़ की गरीब जनता को सी एच सी पर इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है शीशगढ़ के लिए तैनात किए गए चिकित्सक को शेरगढ़ में तैनात करना गलत बताते हुए कहा है कि शेरगढ़ से ज्यादा इलाज की जरूरत शीशगढ़ के लोगों को है इस बाबत उन्होंने सी एम ओ से लिखित शिकायत कर शीशगढ़ सी एच सी पर इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है
श्रीमती नीलोफर
चेयरमैन
नगर पंचायत शीशगढ़

Related posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मार्च में वृद्धजनों का करेगी सम्मान ,प्रस्ताव पास 

newsvoxindia

पीएम मोदी ने  बरेली स्टेशन सहित  553 रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल शिलान्यास

newsvoxindia

खाद बिखरने को लेकर हुए विवाद में तीन की मौत , 3 घायल ,एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर ,

newsvoxindia

Leave a Comment