News Vox India
शहर

पूर्ति निरीक्षक ने  कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया

Bareilly।फतेहगंज पूर्वी के एक गांव के कोटेदार के खिलाफ फरीदपुर पूर्ति निरीक्षक की गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।पूर्ति निरीक्षक की जांच में पाया गया कि कोटेदार के पास राशन बांटने के लिए ई-पास मशीन भी नहीं थी और रजिस्टर भी कोटेदार के पास नहीं था।लंबे समय से कोटेदार के खिलाफ शिकायत मिल रही थी।पूर्ति निरीक्षक ने जब कोटेदार से जवाब मांगा तो कोटेदार कुछ भी नहीं बता पाया।कोटेदार के पास बकाया राशन भी नहीं मिला।
Advertisement
फरीदपुर पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को काफी दिनों से फतेहगंज पूर्वी के गांव मस्तीपुर के उचित दर विक्रेता देवेंद्र पाठक के खिलाफ लंबे समय से राशन की शिकायत मिल रही थी।बह राशन में घटतौली के साथ-साथ कई लोगों को राशन भी नहीं दे रहे थे।जिसकी करीब 18 कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक फरीदपुर से लिखित मे अन्य कोटेदारों से राशन लेने की शिकायत की है।पूर्ति निरीक्षक को सूचना मिली 109 कार्ड धारकों को राशन वितरण होना था।जिसमें केवल 22 राशन कार्ड धारकों को ही राशन वितरण किया गया।
पूर्ति निरीक्षक ने बताया 3 मार्च को उन्होंने गांव में मौके पर जाकर देखा तो पाया कोटेदार वहां पर मौजूद नहीं थे।कोटेदार की उपस्थिति की जांच में पता चला कि कोटेदार ने ई-पास मशीन व रजिस्टर अपने घर मे बंद कर रखे हैं।जिस पर जब कोटेदार वहां आए तो कोई स्पष्ट जवाब भी नहीं दे पाए।कोटेदार के पास राशन भी नहीं पाया गया।कोटेदार के खिलाफ फरीदपुर पूर्ति निरीक्षक ने थाना फतेहगंज पूर्वी में तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

खरमास समाप्त, अब गुंजेगी शहनाईयों

newsvoxindia

रोडवेज कर्मियों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने की हड़ताल

newsvoxindia

 छत पर घूमने से नाराज भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट। घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप 

newsvoxindia

Leave a Comment