देवरनियाँ। सरदार वल्लभभाई पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के तहत संचालित हो रहे रिछा जहानाबाद रोड राठ पिपरा नानकार स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टिट्यूट में मेडिकल साइंसेज मैं हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का पूजन हुआ।
भूमि पूजन के दौरान कॉलेज के डायरेक्टर हरिशंकर गंगवार, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, बरेली महानगर के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, भीतरी विधायक राघवेंद्र शर्मा फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल एमएलसी वहोरन लाल मौर्य, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर श्रुति गंगवार, जिला सरकारी बैंक के डायरेक्टर वीरू गंगवार, दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पति दुष्यंत गंगवार, शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, आंवला ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, डॉक्टर विनोद पारागनी आदि ने हवन में आहुति दी।
मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर हरिशंकर गंगवार ने कहा कि हमारे मेडिकल साइंस कॉलेज में क्षेत्र के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अस्पताल में गरीबों के लिए समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भूमि पूजन के दौरान बहेड़ी विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, निशित गंगवार सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।