किला पुलिस ने गस्त के दौरान तीन चोरों को दबोचा ,

SHARE:

बरेली : सर्द मौसम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है तो वही चोर इस मौसम को मुफीद मानते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है।  बरेली की किला पुलिस ने गस्त के दौरान के दौरान  ऐसी ही तीन शातिर चोरों को पकड़ा है जो चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए थे।

 

इसी क्रम में थाना किला पुलिस ने दौराने गश्त लूट की योजना बनाते तीन  अभियुक्तों को  एक अवैध  तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस ,  दो  नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। किला पुलिस के मुताबिक  बदमाश नाजायज हथियारों से लैस होकर अँधेरे में  लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तगणों को थाना किला क्षेत्रान्तर्गत श्मशान भूमि से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है  ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. वीरेन्द्र कश्यप उर्फ वीर पुत्र प्रतीमलाल निवासी सुतईया थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली
2. अशु मौर्य पुत्र महेन्द्र पाल मौर्य निवासी भिटौरा थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली
3. विजय उर्फ अन्नु पुत्र प्रेमशंकर निवासी मो0 सराय नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. 01 अदद आईफोन ।
3. 02 अदद एन्ड्रायड फोन ।
4. दो अदद नाजायज चाकू ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!