News Vox India
शहर

गेंद को लेकर विवाद में दुकान में लगा दी आग, एसएसपी से की शिकायत

बरेली। दो बच्चों के बीच एक गेंद को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने दुकान में आग लगा दी। थाना इज्जतनगर के लक्ष्मीपुर गौंटिया निवासी नीरज पत्नी तुलाराम ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि 16 दिसम्बर को प्रार्थनी का 8 वर्षीय पुत्र रितिक गेंद से खेल रहा था तभी पड़ोस की 12 वर्षीय बच्ची हर्षिता पुत्री नन्हे गेंद लेकर चली गई। जब बच्चे ने गेंद मांगी तो उसे मार कर भगा दिया।
बच्चा रोते हुए घर आया और सारी बात बताई जिसके बाद प्रार्थनी खुद हर्षिता के घर शिकायत करने गई तब तो हर्षिता की मां सुखदेवी बोली तुम दुकान पर जाओ अभी गेंद लेकर आ रही हूं। आरोप है कि कुछ देर बाद सुखदेवी, उसका पति नन्हे, पुत्र मनोज गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। साथ ही घर मे घुस आए और दुकान व पति को जिन्दा जलाने की धमकी दी । तब प्रार्थनी जान व इज्जत बचाकर बच्चो के साथ मायके चली गई। रात के समय आरोपियों ने दुकान के ताले तोड़कर आग लगा दी जिससे लगभग दो लाख का माल जलकर राख हो गया। महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई व परिवार की सुरक्षा के लिए मांग की है।

Related posts

देश को पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया रेस्टोरेंट ऑन व्हील, संतोष गंगवार ने फीता काटकर किया उदघाटन,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में इमराना बेगम ने अध्यक्ष पद की ली शपथ

newsvoxindia

राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर  उन्नतशील प्रजातियों के बीज उपलब्ध

newsvoxindia

Leave a Comment