बहेड़ी। एक खड़ी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कार में आग लगने का पता लगते ही मोहल्ले के लोग जाग गए और उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी जिसपर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला बाजार में युग निर्माण स्कूल के पीछे एक कार ख़डी हुई थी। रात के करीब 2:30 बजे उक्त कार में आज्ञात कारणों से आग लग गई। गाड़ी से ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगीं जिसपर मोहल्ले के कुछ लोग जाग गए और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी जिसपर कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग को बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खत्म हो चुकी थी।