News Vox India
शहर

टीन शेड डालने चढ़े युवक की नीचे गिरने से रीढ़ की हड्डी टूटी इलाज कराने से इंकार करने पर घायल के पिता ने थाने में दी तहरीर

बहेड़ी। टीन शेड डालने चढ़ा एक युवक पाइप टूटने से नीचे गिर गया। युवक के नीचे गिरने से उसका हाथ और रीढ़ की हड्डी टूट गयी। युवक के पिता का कहना है कि जब उसने काम कराने वाले प्रधान से अपने पुत्र का इलाज कराने के लिये कहा तो वह आग बबूला हो गया और इलाज करवाने से साफ इंकार कर दिया।

Advertisement

 

थाना बहेड़ी के ग्राम शकरस निवासी इकरार पुत्र मो0 इकवाल का कहना है कि बीती 11 दिसम्बर की शाम सायं 4 बजे ग्राम प्रधान ने उसके बेटे मो0 अकरम को अपने घर टीन शैड डलवाने के लिये बुलाया था। टीन शैड डालने के लिये जैसे ही उसका बेटा पाईप के ऊपर चढ़ा तो पाईप टूट गया और उसका बेटा नीचे गिर गया जिससे उसके बेटे के हाथ व रीढ़ की हडडी में फैक्चर हो गया व सिर में काफी चोटे आयी हैं।

 

 

आरोप है कि प्रधान को पता था कि पाइप कमज़ोर है लेकिन इसके बाबजूद उसके बेटे को पाइप पर चढ़ा दिया गया। जब उसने प्रधान से कहा कि उसके कहने पर ही उसका बेटा पाईप पर चढ़ा था। अब उसके चोट लग गई है तो उसका सही से इलाज तो करा दो। युवक का कहना है कि इसी बात को लेकर प्रधान आग बबूला हो गया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। प्रधान ने उससे कहा कि वह तेरे बेटे का इलाज नही कराएगा जो करना है कर लेना। घटना के बाद घायल युवक के पिता ने मामले की तहरीर थाने में देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

जाने गुरुवार को किसका कैसा रहेगा दिन ,जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

देखिए आज का पंचांग, जानिए कौन सा समय रहेगा आपके लिए शुभ ,

newsvoxindia

जिला जेल की मोर्चरी में  तीन दिन से रखा है कैदी का शव ,

newsvoxindia

Leave a Comment