News Vox India
शहरशिक्षा

बल्ली के उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षाफल 96 प्रतिशत रहा।

शीशगढ़। क्षेत्र के एडिसन साइंटिफिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्ली मीरगंज बरेली में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 में 45 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 43 छात्र उत्तीर्ण रहे और दो छात्र फेल हो गए। विद्यालय का रिजल्ट 96% रहा तथा विद्यालय की छात्रा भावना गंगवार पुत्री जयवीर गंगवार निवासी मीरपुर मीरगंज बरेली ने 600मे552 अंक प्राप्त करके (92% प्रतिशत अंक प्राप्त करके ) विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

Advertisement

 

 

रूबी गंगवार पुत्री भैरों प्रसाद निवासी ग्राम बल्ली मीरगंज बरेली ने 510 अंक ( 85% )प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया और और माधवी गंगवार पुत्री जयवीर गंगवार निवासी मीरपुर ने 489 अंक प्राप्त करके (82% )अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्रका नाम रोशन किया।

Related posts

आईवीएफ से चाहत रखने वाली महिला की किडनी हुई खराब , पुलिस से मामले की शिकायत

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

रोज़ा इफ़्तारी के दस्तरख्वान सवाब के साथ साथ मोहब्बतो को भी बढ़ावा देते है….

newsvoxindia

Leave a Comment