शीशगढ़। क्षेत्र के एडिसन साइंटिफिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्ली मीरगंज बरेली में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 में 45 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 43 छात्र उत्तीर्ण रहे और दो छात्र फेल हो गए। विद्यालय का रिजल्ट 96% रहा तथा विद्यालय की छात्रा भावना गंगवार पुत्री जयवीर गंगवार निवासी मीरपुर मीरगंज बरेली ने 600मे552 अंक प्राप्त करके (92% प्रतिशत अंक प्राप्त करके ) विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
Advertisement
रूबी गंगवार पुत्री भैरों प्रसाद निवासी ग्राम बल्ली मीरगंज बरेली ने 510 अंक ( 85% )प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया और और माधवी गंगवार पुत्री जयवीर गंगवार निवासी मीरपुर ने 489 अंक प्राप्त करके (82% )अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्रका नाम रोशन किया।