News Vox India
शहर

बहेड़ी में भारत बंद का नहीं दिखा असर

बहेड़ी। किसानो द्वारा बुलाये गए भारत बंद का नगर में असर नहीं दिखा। दुकाने व संस्थान भी पूरा दिन खुले रहे। कार्यालयों में भारत बंद का थोडा बहुत असर ज़रूर दिखाई दिया।किसान आंदोलन में सबसे बड़ी भागीदारी किसान ही निभाते हैं लेकिन नगर के बड़े किसान और संगठन भारत बंद को सफल बनाने में कामयाब नज़र नहीं आये। नगर में तमाम दुकानें और व्यापारिक-शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह खुले रहे और सामान्य तरीके से कामकाज हुआ।

Advertisement

 

 

कहीं बंद का असर दिखाई नहीं पड़ा। आम आदमी भी किसानों के इस आंदोलन कोई रूचि नही दे रहा है जिस कारण यहाँ बंद का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया।

Related posts

एस डी एम मीरगंज ने नगर पंचायत शीशगढ़ का किया औचक निरीक्षण

newsvoxindia

देवरनियां चोरों के हौसले बुलन्द, दो‌ घरों में धावा बोल जेवर-नकदी‌ चोरी

newsvoxindia

वार्ड नंबर 42 की गली  लोगो की जिंदगी के लिए बनी नरक , नगर निगम सुध लेने को तैयार नहीं 

newsvoxindia

Leave a Comment