बहेड़ी। किसानो द्वारा बुलाये गए भारत बंद का नगर में असर नहीं दिखा। दुकाने व संस्थान भी पूरा दिन खुले रहे। कार्यालयों में भारत बंद का थोडा बहुत असर ज़रूर दिखाई दिया।किसान आंदोलन में सबसे बड़ी भागीदारी किसान ही निभाते हैं लेकिन नगर के बड़े किसान और संगठन भारत बंद को सफल बनाने में कामयाब नज़र नहीं आये। नगर में तमाम दुकानें और व्यापारिक-शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह खुले रहे और सामान्य तरीके से कामकाज हुआ।
कहीं बंद का असर दिखाई नहीं पड़ा। आम आदमी भी किसानों के इस आंदोलन कोई रूचि नही दे रहा है जिस कारण यहाँ बंद का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17