News Vox India
शहर

औषधि निरीक्षक ने भारत मेडिकल स्टोर पर की बड़ी छापेमारी

 

सात संदिग्ध जीवन रक्षक दवाओं के नमूने लिए

शीशगढ़।औषधि निरीक्षक की टीम ने आज शीशगढ़ के भारत मेडिकल स्टोर पर बड़ी छापेमार कार्यवाही की सात जीवनरक्षक संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे है।बिना बिल की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन,राजेश कुमार की टीम ने आज दोपहर कस्बे के निवासी अब्दुल हसीब के भारत मेडिकल स्टोर पर छापा मारा ।करीब तीन घंटे तक चली छापामार कार्यवाही में पूरी दुकान को खंगाला गया।टीम को जीवन रक्षक 7दवाएं संदिग्ध दिखाई पड़ी। जिनके नमूने लेकर जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है।साथ ही ऐसी दवाएं भी मिलीं जिनके बिल दुकान स्वामी नही दिखा सके। औषधि निरीक्षक ने ऐसी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। औषधि निरीक्षक ने अपनी छापेमार कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट बनाकर आयुक्त औषधि निरीक्षक को प्रेषित की है।

औषधी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया  कि बिना लाइसेंस के चल रही दवा की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही जारी रहेगी हमारा प्रयास है कि गुण बत्ता बाली दवाओं की बिक्री वैध लाइसेंस लेकर बेंची जाएं। मानक से घटिया दवाओं की बिक्री करने वालों  को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

मंडलायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में  ध्वजारोहण कर  कहा अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ , 

newsvoxindia

सोना के साथ चांदी के बढ़े भाव , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

बजरंग दल ने प्राइवेट स्कूलों की अनियमित्ताओं को लेकर अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment