News Vox India
शहर

डॉक्टर ने बैंक मैनेजर के ऊपर दर्ज कराया  मुकदमा

बरेली। कोतवाली थाने पर भाजपा नेता एवं गंगाचरण हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने  कैनरा के बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी के साथ कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रामपुर गार्डन निवासी प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने करीब 19 साल पहले घर बनाने के लिए  बैंक से लोन लिया था जिसके एवज में सिक्योरिटी के रूप में जमीन के पेपर बैंक में जमा किये थे।  डॉक्टर प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने लोन पूरा होने के बाद बैंक मैनेजर से अपने जमीन के कागज कई बार मांगे पर मैनेजर हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर टालता रहा।  परेशान होकर डॉक्टर प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने एसपी सिटी से मिलकर मामले की शिकायत हुई उसके बाद उनके आदेश पर पुलिस ने बैंक मैनेजर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में  बताया कि उन्होंने केनरा बैंक से 21 जुलाई 2005 को एक होम लोन लिया था। जो बीती 23 मार्च 2010 को  पूरा हो गया ।
वहीं लोन के दौरान बैंक के मैनेजर ने उस मकान के ओरिजिनल रजिस्ट्री के कागज जमा कर लिए थे। जब बैंक का लोन अदा हो गया उसके बाद भी उनके मकान के कागज बैंक द्वारा नहीं लौटाए गए। उनका आरोप है बैक मैनेजर नीरज सिंह कागज देने के नाम पर बार-बार टालते रहे।इसके बाद उन्होंने अब कागज देने से मना कर दिया। इसी को लेकर उन्होंने कोतवाली में बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर नीरज के ऊपर धारा 420 ,406 में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Related posts

मोदी सरकार जनता की एक एक पाई लूटने वालों से करेगी वसूली : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद

newsvoxindia

शिव पुराण कथा रुद्राभिषेक में कथा व्यास ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश,

newsvoxindia

युवक की बेरहमी से पिटाई के वीडियो वायरल मामले  में दो आरोपी गिरफ्तार ,यह है वायरल वीडियो

newsvoxindia

Leave a Comment