मुजस्सिम खान,
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को जबसे राष्ट्रीय पार्टी का तमगा हासिल हुआ है तब से पार्टी जोश से लबरेज नजर आ रही है यही कारण है कि छोटे-छोटे मुद्दे जिनमें बिजली चिकित्सा और शिक्षा के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है कुछ इसी तरह जनपद रामपुर में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला की अगुवाई में बिजली विभाग के खिलाफ अनूठे अंदाज में धरना और प्रदर्शन किया गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने जहां बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वही उनकी अगुवाई में पार्टी कार्यालय के गेट पर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली के तार को अपने शरीर पर लपेटकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया है तार के अलावा कार्यकर्ताओं के गलों में विद्युत मीटर भी लटके हुए थे। लोकसभा के चुनाव भले ही 2024 में होने हो लेकिन आप कार्यकर्ता जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे को भुनाने में नहीं चूक रहे हैं। सत्ता का सुख भागने की फिराक में जुटी पार्टी विद्युत बिलों के दामों में प्रदेश सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर जमीन पर उतर आई है यही कारण है कि फैसल खान लावा की अगुवाई में विद्युत व्यवस्था के मुद्दे पर एक ज्ञापन एक्सईएन के माध्यम से सूबे की गवर्नर को प्रेषित किया गया है।