मुडिया जागीर से 25 कांवड़ियों का जत्था कछला घाट के लिए हुआ रवाना
देवरनियाँ । हर साल सावन के माह में सभी शिव भक्त सुबह शाम भगवान शिव की आराधना में लगे रहते है । काबडियो का रूप लेकर जल लेने जाते है । वही आज कोतवाली देवरनियाँ क्षेत्र के मुड़िया जागीर से आज 25 कांवड़ियों का जत्था भोले की मस्ती में नाचते गाते कछला घाट को रवाना हुआ । नगर पंचायत चेरमैन मोहम्मद कलीम अन्सारी व चेरमैन प्रतिनिधि अजीम अन्सारी उर्फ टिटू , शमशुल कमर आदि ने शिव भोले शिव भक्तों का तिलक लगाकर फूल माला पहनाई और फल वितरण कर हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर एक होकर रहने की अपील की है ।
कछला घाट से जल लेकर सभी भोले भक्त पैदल यात्रा करते हुए आगामी पाँच अगस्त सोमवार को वापस आकर गाँव के शिव मन्दिर पर जलाभिषेक कर हवन का आयोजन करेंगे । इस मौके पर उप निरीक्षक सैम्यद गुले हैदर जैदी यूटी , महिला उप निरीक्षक साक्षी शर्मा यूटी, उप निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह , कांस्टेबल राहूल भाटी आदि पुलिस बल मौजूद रहा । रोहित कुमार गंगवार ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम अपने शिव मन्दिर पर बढे ही धूम धाम से जलाभिषेक करेंगे । वही कावड़ यात्रा में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो उसके लिए । इस मौके पर समस्त ग्रामीण और शिव भक्त मौजूद रहे।