बरेली । बिथरी थाना क्षेत्र के तैय्यतपुर में दीपावली के त्योहार पर लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए दो किशोरों पर ढांग करने से मौत हो गई। खबरों के मुताबिक सुबह 9 बजे के तैय्यतपुर के रहने वाले मोहित और रवि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर मिट्टी लेने गए थे इसी दौरान मिट्टी खोदते समय ढांग गिर गई और दोनों किशोर मिट्टी में दब गए और दोनों किशोरों की मौत हो गई । गांव लोगों ने जानकारी होते ही दोनों किशोरों को ढांग से निकाला और स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए जहाँ डॉक्टर ने किशोरों को देखते हुए मृत घोषित कर दिया ।
सूचना पर पहुंची बिथरी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रवि के पिता नेत्रपाल ने बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह मोहित उसके बेटे को बुलाने आया था पर उसने ढांग पर ले जाने को मना कर दिया।इस बीच वह अपने काम से चला गया । बाद में उसके घर से चले जाने के बाद मोहित और रवि मिट्टी लेने के लिए चले गए। बाद में पता चला कि यह घटना हो गई।
नेत्रपाल ने यह भी बताया कि उसके दो बेटे थे जिसमें से एक की आज मौत हो गई। बिथरी पुलिस ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के तैय्यतपुर में आज सुबह दो किशोर के ऊपर ढांग गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।