News Vox India
शहर

सड़क हादसे में युवक की मौत, घटना से परिवार में मचा कोहराम

 देवरनियाँ । थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गाँव डड़िया बाबू राम निवासी विनोद कुमार पुत्र राज कुमार रुद्रपुर सिड़कुल की एक फैक्ट्री में काम  करता था । वह इनदिनों राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहता था । दो दिन पहले नौकरी की तलाश में उसका छोटा भाई प्रदीप  गंगवार भी रुद्रपुर गया था । प्रदीप गंगवार ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों भाई सिड़कुल की कंपनियों में नौकरी की तलाश को निकले थे । सेक्टर 9 में पहुँचने पर प्रदीप  गंगवार ने अपने  बड़े विनोद कुमार कहा कि वह सड़क किनारे बैठक कर थोड़ी देर आराम कर लो , तब तक मैं पास की फैक्ट्री में होकर आता हूं ।
उसी बीच एक तेजरफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े विनोद कुमार के टक्कर मार कर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया । प्रदीप कुमार गंगवार ने लोगों की मदद से उसे लहूलुहान हालात में रुद्रपुर के ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था । जहाँ डाक्टर ने विनोद कुमार को मृतक घोषित कर दिया । प्रदीप  गंगवार ने अपने बड़े भाई की घटना के बारे में फोन करके घर पर सूचना दी । तो पत्नी गश्त खाकर वेहोश हो गई, वह गर्भवती है और एक छोटा बच्चा है । उधर सूचना मिलते ही रुद्रपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार जिला अस्पताल पहुँचे और शव अपने कब्जे लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने  बताया कि  ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया है । छोटे भाई प्रदीप कुमार गंगवार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Related posts

घर से नाबलिग  लड़की को भगा ले गया युवक ,

newsvoxindia

सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट , आजम को भी लिया आड़े हाथ ,

newsvoxindia

बरेली में श्री मद भागवत कथा 14 मई से

newsvoxindia

Leave a Comment