News Vox India
शहर

सड़क हादसे में युवक की मौत, घटना से परिवार में मचा कोहराम

 देवरनियाँ । थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गाँव डड़िया बाबू राम निवासी विनोद कुमार पुत्र राज कुमार रुद्रपुर सिड़कुल की एक फैक्ट्री में काम  करता था । वह इनदिनों राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहता था । दो दिन पहले नौकरी की तलाश में उसका छोटा भाई प्रदीप  गंगवार भी रुद्रपुर गया था । प्रदीप गंगवार ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों भाई सिड़कुल की कंपनियों में नौकरी की तलाश को निकले थे । सेक्टर 9 में पहुँचने पर प्रदीप  गंगवार ने अपने  बड़े विनोद कुमार कहा कि वह सड़क किनारे बैठक कर थोड़ी देर आराम कर लो , तब तक मैं पास की फैक्ट्री में होकर आता हूं ।
उसी बीच एक तेजरफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े विनोद कुमार के टक्कर मार कर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया । प्रदीप कुमार गंगवार ने लोगों की मदद से उसे लहूलुहान हालात में रुद्रपुर के ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था । जहाँ डाक्टर ने विनोद कुमार को मृतक घोषित कर दिया । प्रदीप  गंगवार ने अपने बड़े भाई की घटना के बारे में फोन करके घर पर सूचना दी । तो पत्नी गश्त खाकर वेहोश हो गई, वह गर्भवती है और एक छोटा बच्चा है । उधर सूचना मिलते ही रुद्रपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार जिला अस्पताल पहुँचे और शव अपने कब्जे लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने  बताया कि  ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया है । छोटे भाई प्रदीप कुमार गंगवार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Related posts

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन

newsvoxindia

युवती ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ लाइव बैठी, मामले की शिकायत

newsvoxindia

25 जनवरी से तीन दिवसीय अखिल भारतीय महोत्सव , गणतंत्र दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम 

newsvoxindia

Leave a Comment