News Vox India
शहर

सर्प दंश से इकलौते बेटे की मौत,घर का बुझा चिराग

 

शीशगढ़। अपने ही घर मे खेल रहे 10 वर्षीय बालक को सर्प ने डंस लिया। जिसे परिजन आनन फानन में इलाज को बरेली के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव भोंता निवासी धर्म पाल ने बताया कि उनका 10 वर्षीय वेटा विक्की मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे घर मे खेल रहा था। जैसे ही वह कमरे में घुसा उसे किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। पता लगने पर परिजन उसे इलाज को बरेली निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घर का इकलौता बेटा घर का चिराग था बिक्की।

मृतक बिक्की दो बहनों में सबसे बड़ा घर का इकलौता बेटा था।बिक्की की मौत से घर का चिराग ही बुझ गया।जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related posts

गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने कई जगह की छापेमारी , संदिग्धों को भी ली तलाशी ,

newsvoxindia

दो सगी बहनों के कमरे में पड़े मिले शव , मची सनसनी

newsvoxindia

चुम्मन बी के इमामबाड़े पर सलामी कर निकला जुलूस-ए-हुसैनी

newsvoxindia

Leave a Comment