फतेहगंज पूर्वी।नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के सुबह वाहन ने बुजुर्ग के टक्कर मार दी।भीषण टक्कर से बुजुर्ग उछलकर दूर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन बुजुर्ग को ऊपर से रौंदते हुए गुजर गए।बुजुर्ग की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची।पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की शिनाख्त कराई। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त फतेहगंज पूर्वी के गांव कुठला के राम प्रकाश मिश्रा 60 वर्ष के रूप में देर शाम तक हो पाई।बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर घर में को राम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम ने बताया बुजुर्ग की शिनाख्त कराकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।