आंवला। थाना क्षेत्र के फुलासी रेलवे फाटक के समीप एक 30 वर्षीय युवक की रेल के चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्राम फुलासी निवासी टिंकू 30 वर्ष का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया टिंकू अपनी ससुराल से वापस आया था और गांव से रेलवे लाइन की ओर जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उससे पूछा कहां जा रहा है
परंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया और फुलासी रेलवे फाटक से कुछ पहले उसी समय वहां से गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अनिल कुमार पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।