बरेली : दुकान बंद करके घर की ओर पैदल जा रहे चाय विक्रेता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे चाय विक्रेता की घटनास्थल पर मौत हो गई।थाना कैंट के गांव झील गोटिया निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र उमराय सिंह (55) की लाल फाटक रोड पर चाय की दुकान हैं। राजेंद्र दुकान बंद करके घर की ओर वापस आ रहे थे। लाल फाटक रोड पर बने पुल के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। वही जिला अस्पताल के शव गृह पर मौजूद राजेंद्र के बेटे सनी पटेल ने बताया लाल फाटक के सीमेंट रोड के गोदाम के पास उनके पिता की चाय की दुकान थी। बीती रात में दुकान बंद करके घर की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।