बरेली। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला से मारपीट की गई जिससे महिला के गर्भ में ही बच्ची की मौत हो गई। थाना किला के बाकरगंज ईदगाह के पास रहने वाली समरीन पुत्री जमीर खां ने बताया कि उसका निक़ाह 23 नवम्बर 2022 को थाना शीशगढ़ क्षेत्र निवासी यासीन पुत्र स्व फतेहदीन के साथ हुआ था जिसमें 5 लाख, सोने चांदी के जेवर सहित घरेलू सामान भी दिया था पर देवर, जेठ व अन्य ससुराल वाले मोटर साईकिल की मांग करने लगे न देने पर मारपीट की जिससे नवम्बर 24 में मरी हुई बच्ची पैदा हुई।
इलाज का सारा खर्चा भी मायके वालों ने उठाया जिसमे गभग 40 हजार रुपया खर्च हुआ । लोगों ने समझाकर दोबारा ससुराल भेज दिया ।पीड़िता भी इस लिए चली गई जिससे घर न बिगड़े। 26 जनवरी को पुनः मारपीट की गई । मामला परामर्श में गया है पीड़िता ने मांग की है कि अगर कोई नहीं मानता तो उनपर सख्त कार्यवाही की जाए।