News Vox India
शहर

ई रिक्शा पलटने से 9 साल की बच्ची की मौत ,

बरेली।  कैंट थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक मासूम बच्ची की  ई रिक्शा पलटने के चलते मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मां बेटी एक साथ ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस लौट रही थी। । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया। जानकारी के मुताबिक चनेहटा निवासी राम बाबू पत्नी गुंजन रामपुर गार्डन में एक कोठी पर काम करती थी ।
Advertisement
गुरूवार को गुंजन अपनी बेटी आरोही (9) के साथ काम करके घर  वापस लौट रही थी। मां बेटी जैसी ही बड़े डाकखाने पहुंची इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहा ई रिक्शा पलट गया। जिससे मां बेटी ई-रिक्शा के नीचे दब गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने जब तक मां बेटी कों ई-रिक्शा से निकला तब -तक आरोही की मौत हों चुकी थी। अपनी बच्ची को मृत अवस्था में देख मां ने चीखे मारना शुरू कर दिया ।

Related posts

शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस रहे  मां -बेटे की सड़क हादसे में मौत ,

newsvoxindia

हरिद्वार : नीलकंठ मार्ग पर  धमका गजराज , पार्क महकमे ने रात्रि में आवाजाही पर लगाई रोक,

newsvoxindia

अब ख़्वाजा गरीब नवाज़ के गुम्बद के नक्शे का दीदार दरगाह सय्यद अमीन मियाँ पर भी,

newsvoxindia

Leave a Comment