बरेली । मायके में रह रही पत्नी से मिलने आए एक युवक की लाश ससुराल से कुछ भी दूरी पर झाड़ियां में मिली। मृतक के पिता ने ससुरालिओ और पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव सायर निवासी 30 वर्षीय कुवर पाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह की लाश आज सुबह बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला स्थित प्रीति कॉलेज के पास झाड़ियां में पाई गई।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पहले कुंवरपाल की पत्नी निशि अपने मायके आ गई थी । कल कुंवरपाल पत्नी से मिलने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो आज सुबह होते ही घर के लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश शुरू कर दी। जब वह उसकी ससुराल पहुंचे तो पत्नी और ससुरालयों ने कहा कि उसे ढूंढने की जरूरत नहीं है। वह खुद ही घर वापस चला जाएगा ,लेकिन घर के लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश जारी रखी ।और जब वह रसूला गांव से होकर गुजर रहे थे। तभी उन्होंने कुछ पुलिस वालों को झाड़ियां के पास खड़े देखा और खुद भी वहां पहुंच गए तब उन्होंने देखा की झाड़ियां में पड़ी लाश कुंवर पाल की है।
उसके दोनों आंखों में गम्भीर चोट के गहरे निशान है। और कान पर भी चोट ।है उन्होंने घटना की जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।