News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

दो महीने से गुमशुदा ऑटो चालक का शव जंगल से बरामद

बरेली।  बिथरी थाना क्षेत्र के कंथरिया के जंगल से  दो महीने से गुमशुदा चल रहे युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला है । स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस सूचना दी। मौके पर पहुंची  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । शव के शिनाख्त के पहुंचे युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक बिथरी चैनपुर क्षेत्र के हारुन नगला  स्थित जंगल में गुरूवार सुबह  कूड़ा बीनने कुछ बच्चे पहुंचे थे , तभी  बच्चों ने  एक युवक का पेड़ के सहारे फांसी पर लटका देखा था  । जिसके बाद बच्चों ने आस पड़ोस में मौजूद लोगों को सूचना दी थी ।
पुलिस ने  युवक के  शव की शिनाख्त कराई तो पता चला शव  जितेंद्र का है और पास के राधिका एनक्लेव  का निवासी हैं। युवक ऑटो चलाता था। बीते दो माह पूर्व युवक अपना मोबाइल घर छोड़कर चला गया था। जिसके बाद से परिजनों ने युवक को काफी तलाश किया। उसके बाद युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के कंथरिया के जंगल से  दो महीने पहले  गुमशुदा  हुए ऑटो चालक का शव  जंगल बरामद हुआ है। युवक अपने घर से नाराज होकर चला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, घटना में सिपाही भी घायल

newsvoxindia

साइकिल – बाइक की  टक्कर में दो घायल ,जिला अस्पताल रेफर

newsvoxindia

इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने पुलिस बल के साथ कस्वे में निकाला फ्लैग मार्च

newsvoxindia

Leave a Comment