News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, आत्महत्या की आशंका

बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र की  पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क में सनसनीखेज वारदात सामने आई  है। जहां  शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दंपती के शव उनके कमरे में पड़े मिले। दोनों के सिर में गोली लगी हुई पाई गई है। घटना की जानकारी होते ही  एसएसपी के साथ पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
बरेली की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार को ठेकेदार आलोक सिंह और उनकी पत्नी रितु के शव उनके घर के कमरे में पड़े मिले। दोनो के सिर में गोली लगी हैं। जब नौकरानी  की बेटियां काम करने आई तो घर का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने रितु की बड़ी बहन को सूचना दी। सूचना पर वे लोग मौके पर पहुंचे और खिड़की की जाली निकालकर घर में घुसे। कमरे में आलोक सिंह और रितु के शव बेड पर पड़े थे। शवों को देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए।
दंपती की मौत की खबर फैलते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बारादरी थाने के प्रभारी अमित पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। कमरे में पिस्टल पड़ी मिली है। आशंका है कि आलोक सिंह ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

नारायण कॉलेज आयोजित करने जा रहा मिलिट्स अनाज पर सेमीनार , पदमश्री खादर वल्ली करेंगे शिरकत

newsvoxindia

शादी समारोह में आये बुजुर्ग का नाले से मिला शव , बेटे ने जताई हत्या आशंका।

newsvoxindia

श्रावस्ती में बड़ा सड़क हादसा : इनोवा पेड़ से टकराई , 6 की मौत 8 घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment