सफाईकर्मी की पिटाई से आक्रोशित स्टाफ ने बीच रास्ते मे डाला कूड़ा,

SHARE:

 

बरेली ।बिहारीपुर के मलूकपुर रोड पर दरगाह आला हज़रत तिराहे पर आज सुबह एक सफ़ाई कर्मी और कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर से मारपीट करने पर भारी विवाद हो गया। कुछ ही देर के बाद सैकड़ों की तादाद में सफ़ाई कर्मी इकठ्ठे होकर नारे बाजी करने लगे । इसके बाद कई अन्य सफाईकर्मियों ने कूड़ा भरी गाड़ियों का कूड़ा गली आला हज़रत के तिराहे पर डाल दिया। इतना ही नहीं नारे बाजी करते हुए उनके साथ मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धर्मेंद्र सिंह तमाम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्रभारी इंस्पेक्टर कोतवाली ने कूड़ा डाल रही अन्य गाड़ियों को कूड़ा डालने से रोक दिया, उन्होंने कहा कि वह एफआईआर में दर्ज़ सभी की गिरफ्तारी करेंगे । समाचार लिखे जाने तक पुलिस फ़ोर्स तैनात हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!