बहेड़ी। कब्रिस्तान के अंदर जनाजे को रखने के लिये बनाये जा रहे कमरे को हिन्दू समाज के लोगों की शिकायत के बाद रुकवा दिया गया। मौके पर पहुँचने के बाद पुलिस ने कहा कि अगर कोई भी निर्माण करना है तो उसकी पहले परमिशन लें। बिना परमिशन कोई भी निर्माण कार्य नही होने दिया जायेगा।
जानकारी की मुताबिक ग्राम तिलमाची में गांव के पास पांच बीघा का कब्रिस्तान है जिसकी बाउंड्री हो रखी है। बीती 31 तारीख़ को मुस्लिम समाज के कुछ लोग कब्रिस्तान में नल के पास जनाजे को रखने के लिए एक कमरा टाइप बना रहे थे।
इसी दौरान हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसपर पुलिस दमौके पर पहुंच गई और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी नव निर्माण करने से पहले उसकी परमिशन करवा लें एयर बिना अनुमति कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कि किसी को ठेस पहुंचे।