फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के प्रिटी पेटेल्स किड्स जॉन स्कूल में शनिवार को राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लेग्रुप से लेकर के क्लास सेकंड तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। स्कूल के बच्चे राधा कृष्ण के रूप में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। बच्चों को उनके माता-पिता ने खूब तैयार करके भेजा था।उनकी छवि राधा कृष्ण के रूप में देख करके स्कूल के अन्य बच्चे और स्टाफ ने सराहना की।तीन जजो को सभी बच्चों में से फर्स्ट सेकंड थर्ड सेलेक्ट करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। कार्यक्रम के जज संजीव कुमार अवस्थी एवं प्रदीप कुमार सौरभ पाठक ने फर्स्ट सेकंड थर्ड बच्चों का चयन किया।जिसमें शरू फस्ट ईशु एवं तनिष्का सेकंड शुभ को थर्ड स्थान मिला। स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा गुप्ता व अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश मौर्य ने किया अंत में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।