मण्डनपुर शुमाली के बच्चो ने टीचर संग विज्ञान कला और क्राफ्ट प्रदर्शनी देखी,

SHARE:

बहेड़ी। मण्डनपुर शुमाली स्कूल के बच्चों ने असीसी कॉन्वेंट स्कूल में लगी साइंस आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी में मॉडल्स देखकर उनके विषय मे जानकारी हासिल की। असीसी स्कूल के बच्चों ने उन्हें मॉडल्स बनाने के तरीके भी सिखाए।

 

मण्डनपुर शुमाली के स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका फुटेला और सहायक अध्यापिका उषा मर्तोलिया के साथ असीसी स्कूल में लगी प्रदर्शनी को देखा और मॉडल्स बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर बच्चो ने मॉडल बनाने वाले बच्चों से क़ई सवाल भी पूछे।असीसी के बच्चों ने शानदार मॉडल्स बनाए।

 

 

इस मौके पर असीसी की प्रिंसिपल सिस्टर फैलसी वास् ने कहा कि मॉडल बनाने से बच्चो का जल्दी ज्ञान होने लगता है। और उनमें पढ़ाई की रुचि बढ़ती है। प्रदर्शनी का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने किया उन्होंने मॉडल्स को देख बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रदर्शनी में जाने वालों में मण्डनपुर शुमाली के बच्चे अकरम,अनस,मुस्तफा,अहमद रज़ा आदि रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!