बदायूं क्लब में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जगत, कादरचौक, सलारपुर, वजीरगंज ब्लाकों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 151 जोड़ें परिण्य सूत्र में बंधे। वही विधायक डीएम एसएसपी एवं समाजसेवी ने इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया समाजसेवियों तथा समाज जिला कल्याण विभाग की तरफ से इन जोड़ो को दान दहेज भी दिया गया। धार्मिक रीति रिवाज से इन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया श।इस मौके पर बदायूं क्लब में भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा खाने का भी इंतजाम किया गया।