जांच कमेटी को लिखकर दिए शिकायत वापस लेने के पत्र
देवरनियां। पिछले दिनों सीएचसी रिछा के इंचार्ज डॉ० शुऐब खान और बीपीएम अनूप यादव पर सीएचसी से जुडी आशाओं ने कमीशनखोरी और अभद्र व्यवहार करने समेत कई आरोप लगाते हुए तहसील समाधान दिवस समेत आला अफसरों से शिकायत की थी। और सीएचसी पर आशा संघ की जिलाध्यक्ष रामश्री की अगुवाई में प्रदर्शन भी किया था।
इस मामले में सीएमओ ने तो अपने स्तर से जांच कराने की बात कही थी । मगर सीएचसी इंचार्ज डॉ० शुऐब खान ने भी जांच कमेटी बनाई थी,जिसमे सीएचसी के तीन डाक्टरों डॉ० अजीत, डॉ० नबरियाल, डॉ० सुमय्या को शामिल करा गया था।
आशा संघ की ब्लाक अध्यक्ष कुमारी देवेश समेत अन्य आशाओं ने जांच कमेटी को दिए । बयान में उक्त शिकायत को वापस लेने और आगे सुनी-सुनाई बातों पर झुंठी शिकायत न करने को कहा है।
इधर सीएचसी इंचार्ज डॉ० शुऐब खान का कहना है कि अब कोई विवाद नहीं है। आशाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करा जाएगा