News Vox India
शहर

कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

शीशगढ़। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में सुल्तान खां निवासी बूँची व ग्राम वासियों ने शमशाद खां, दिलशाद खां पुत्रगण इरशाद खां व तहब्बर खां पर गांव में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाई के आदेश दिए है।दूसरी शिकायत में ग्रामीण ने उसकी जमीन पर अबैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।

 

ग्राम जाफरपुर निवासी हफीजुर्रहमान पुत्र इब्राहीम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समीुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम जाफरपुर ने उसकी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने जमीन की पैमाईस करा कर कब्जा हटाने की गुहार लगाई है।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर उ. नि. रियाजुद्दीन व लेखपाल विवेक कुमार को जांच कार्यवाही का निर्देश दिया है।

Related posts

जंपसूट कैसे पहनें – आवश्यक स्टाइल टिप्स , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

 कल आएगा आज़म खान के केस का फैसला,

newsvoxindia

सपाइयों ने महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया

newsvoxindia

Leave a Comment