शीशगढ़। बुधवार 18 तारीख को एस एस पी अनुराग आर्य शीशगढ़ थाने का मुआयना करेंगे। उन्हें थाने में कहीं कोई कमी नजर न आए इसलिए थाना पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। थाना परिसर को हरे भरे रंग बिरंगे गमलों से सजा दिया गया है। साथ ही थाने के ऑफिस व कम्प्यूटर रूम को भी पूरी तरह डेंटिंग पेंटिंग कर खूबसूरत बना दिया गया है। थाने की बिल्डिंग भी रँगाई पुताई होकर कप्तान के स्वागत को तैयार है।