News Vox India
मनोरंजनशहर

एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट देखकर भड़के लोग, कहा ‘हमारी संस्कृति का घोर अपमान’

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी बेटी लियाना को जन्म देने के बाद अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं और उसकी झलक दिखाते हैं, लेकिन जब देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो वह इस बात पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं कि इतने कम समय में वह दूसरी बार मां कैसे बनेंगी। देबिना अपने मैटरनिटी शूट से खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन नए बीटीएस वीडियो को देखकर फैंस भड़क गए हैं और उनको ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में देबिना बनर्जी ब्लैक ट्यूब टॉप और थाई-हाई स्टॉकिंग्स में ग्लैमरस लग रही हैं। उनके कर्ल्स और मेकअप बिल्कुल बेस्ट हैं। वह व्हाइट ओवरशर्ट और ब्लैक हाई हील्स पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘Capturing the miracles !’

Advertisement

 

 

लोगों ने कहा- यह भारतीय संस्कृति नहीं है
नेटिज़न्स मैटरनिटी शूट में देबिना के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय पोशाकें बेहतर होतीं, जरूरी नहीं कि पश्चिमी पोशाकें।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शर्म आती है आप पर। यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। एक यूजर ने कमेंट भी किया, ‘देबी यह अच्छा नहीं है, हमें वह करने की जरूरत नहीं है जो वे पश्चिमी देशों में करते हैं।’

ट्रोल हो गई देबिना
यह पहली बार नहीं है जब देबिना को ट्रोल किया गया है। इससे पहले, उन्होंने अपनी बच्ची लियाना को लेकर इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक तस्वीर को लेकर भी ट्रोल किया गया था। एक इंटरव्यू में देबिना ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि मां बनने के लिए मैं किन-किन परिस्थितियों से गुजरी। मैं अपने बच्चे को इस तरह क्यों पकड़ूं कि वह गिर जाए? मैं पहले तो इस तरह की टिप्पणियों से परेशान हो जाती था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि लियाना, मेरे पति और मेरे परिवार को मेरे ध्यान की जरूरत है, ऐसी छोटी-छोटी बातों पर नहीं। ऐसा कहने के बाद, मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं कि मैं अभी क्या पोस्ट कर रही हूं।

Related posts

राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का कस्बा इंचार्ज ने फीता काटकर किया उदघाटन

newsvoxindia

नगर विकास मंत्री  एके शर्मा ने   65.674 करोड़ लागत की  119 परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया,

newsvoxindia

अधेड़ का शव कुंए में मिलने से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

Leave a Comment