बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव सिंधौरा में एक अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया । शुक्रवार सुबह देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव सिंधौरा में अज्ञात महिला का शव एक पेड़ से लटका हुआ किसी ग्रामीणों ने देखा तो उसके बाद देवरनिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की स्थानीय लोग शिनाख्त नहीं कर सके ।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । एमपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि देवरनिया थाने पर अज्ञात महिला के शव के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है साथ ही महिला के शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
BJP नेता छत्रपाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज