बहेड़ी। एक युवक का शव उसी की दुकान के अंदर पर झूलता हुआ मिला। युवक का शव मिलने पर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुँच गई और शव को फंदे पर से उतरवाने के बाद शव को पुलिस में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या होने की आशंका जताई है।
बहेड़ी थानां क्षेत्र के गाँव ग्राम बिजौरिय में बुधवार सुबह करीब सात बजे 20 बर्षीय युवक सैफ पुत्र मकसूद शाह का शव उसकी दुकान में फंदे पर लटका मिला। युवक का शव मिलने पर गाँव के लोगों ने इसकी की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जानकारी के मुताबिक मृतक की गाँव में ही बैल्डिंग की दुकान है अक्सर मृतक दुकान में सोजाता था आज बुधवार सुबह गांव के लोगों ने दुकान के अंदर युवक शव झूलता देखा लोगों इसकी सूचना उसके परिजनों को दी परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।