।
देवरनियाँ । पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र की एक महिला का शव बरेली के सिंधौरा चौकी के पास एक पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस को महिला की हत्या की आशंका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । और जांच जारी है।
जामुन पर लटक रहा था महिला का शव
शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे रिछा-जहानाबाद मार्ग के पास मिन्तरपुर गांव जाने वाले रास्ते पर एक जामुन के पेड़ से करीब 25 वर्षीय महिला का शव लटका हुआ मिला। महिला की साड़ी का फंदा उसकी गर्दन में कसा हुआ था । और उसे जामुन के पेड़ पर बांध कर लटकाया दिया गया था। पास में टूटी हुई चूड़ियां और एक चप्पल भी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही देवरनिया कोतवाली इस्पेक्टर दिनेश शर्मा व रिछा चौकी इन्चार्ज कुशल पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। हालांकि, दिन भर कोशिशों के बावजूद महिला की पहचान नहीं हो सकी। शाम 5 बजे लगभग में शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं । जिसके बाद शाम को पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी नंदराम ने मौके पर आकर शव की पहचान अपनी बेटी ऊषा के रूप में की।
ससुराल में विवाद के बाद महिला गायब थी
नंदराम ने बताया कि उनकी बेटी ऊषा की शादी अमरिया थाना क्षेत्र के निकटपुरा गांव के जगदीश के साथ हुई थी। गुरुवार को ससुराल में झगड़ा होने के बाद ऊषा घर से लापता हो गई थी। ससुराल पक्ष ने ऊषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट अमरिया थाने में दर्ज कराई थी।
,,,,,,,,हत्या की आशंका,,,,,,
.नंदराम ने पुलिस को बताया कि उन्हें संदेह है । कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है।
,,,,,,,इस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि शव को को पोस्टमार्टम भेज दिया गया था । जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।