News Vox India
खेती किसानीशहर

उगनपुर और सिंगोथी में मिले युवकों के शव,मचा हड़कंप,

 

बहेड़ी। उगनपुर और सिंगोथी गांव में युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाँच पड़ताल करने के बाद शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी के ग्राम उगनपुर निवासी रनजीत सिंह पुत्र रतनलाल सिंह (20 वर्ष) का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में पडा मिला। इसके अलवा ग्राम सिंगोथी निवासी झम्मन लाल पुत्र होरीलाल (35 वर्ष) का शव उसी के खेत पर पड़ा मिला। गांव में चर्चा है कि बीती गुरुवार की रात ज़ब युवक अपने खेत में पानी भर रहा था तब उसे खून की भी उल्टी आईं थीं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Related posts

शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शव पेड़ से लटका मिला , परिजनों  ने जताया हत्या का शक ,

newsvoxindia

मौलाना तौकीर ने भाजपा को सबका साथ सबके विकास पर अमल करने की दी सलाह, पढ़े यह खबर,

newsvoxindia

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए प्रवेश परीक्षा कालेज स्तर पर आयोजित की जाए : मंडलायुक्त

newsvoxindia

Leave a Comment