शीशगढ़।प्राचीन रामलीला मेला ग्राउंड शीशगढ़ के ग्राउंड में पिछले कुछ समय से लगने बाली बाजार को अवैध बताते हुए व्यापार मंडल ने एसडीएम मीरगंज से शिकायत कर इसे रोके जाने को गुहार लगाई।व्यापार मंडल कमेटी के व्यापारी मोहम्मद अतहर,मुजफ्फरहुसैन ने एसडीएम मीरगंज को पत्र लिखकर बताया है कि कस्बे के बरेली बस अड्डे के निकट प्राचीन रामलीला ग्राउंड है।मेला ग्राउंड में प्रतिवर्ष रामलीला धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है।
जिसमें कुछ खुरापाती लोग पिछले कुछ समय से रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार का संचालन कर रहे हैं।बाजार लगाकर अबैध बसूली करते हैं।धार्मिक स्थल पर अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है।जिसे समय रहते जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है।प्रकरण की स्थलीय जाँच कर दोषियों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर अबैध बाजार बन्द कराई जानी अति आवश्यक है।