News Vox India
शहर

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल वहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

शीशगढ़।सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल वहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्पाजलि अर्पित कर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।नगरपंचायत कार्यालय में चेयरमैन नीलोफर ने,कोतवाली शीशगढ़ में इंस्पेक्टर राधेश्याम ने,हाजी दूल्हा वेग इंटर कालेज शीशगढ़ में प्रवंधक पूर्व विधायक सुल्तान वेग ने,लोटस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल शीशगढ़ में प्रवंधक चौधरी विपिन सिंह ने,स्वामी सोमनाथ इंटर कालेज मानपुर में प्रवंधक डॉ.धर्म सिंह ने,स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मानपुर में प्रवंधक चौधरी वीरेंद्र सिंह ने,चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कालेज शाहपुरा में प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने,डोरी लाल मेमोरियल इंटर कालेज जियानगला में प्रवंधक चोखे लाल यदुवंशी ने,राजा खंन्नू सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में प्रवंधक संजीव सिंह कठेरिया ने पुष्पाजलि अर्पित कर दोनों महान आत्माओ के पद चिंन्हो पर चलने का संकल्प लिया।

Related posts

रामपुर में निजी अस्पताल पर प्रशासन की छापेमारी , यह है मामला ,

newsvoxindia

दो बच्चों की मां के प्यार में मेरठ से बहेड़ी पहुंचा युवक , पुलिस ने शांति भंग में काटा चालान

newsvoxindia

आज मां भगवती को लगाए अनार का भोग और खिलाए मछलियों को आटे की गोलियां ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment