शीशगढ़।ग्रामीण के घर के सामने खड़ी बाइक को 5 दिन पूर्व अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। शुक्रवार को बाइक मालिक ने ग्राम जगत में अपनी चोरी हुई बाइक को चलाते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 12 मई को ग्राम गिरधरपुर निवासी रामचंद्र पुत्र अनोखे लाल की बाइक संख्या यू पी 25सी एम 4793 घर के बाहर से चोरी हो गईं थी।
शुक्रवार को बाइक मालिक रामचंद्र ने अपनी चोरी हुई बाइक को गाँव के ही राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप को चलाते हुए देखकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके से चोरी हुई बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।