शहर

बीडीए ने ग्रीन बेल्ट में बने भाजपा नेता का वीकेंड ढाबा सहित  कई अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त ,

Advertisement

 

 

बरेली। बीडीए का बड़ा बाईपास स्थित ग्रीन बेल्ट में बने अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चला । इसी क्रम में बरेली विकास प्राधिकरण ने  बड़े बाईपास पर ग्रीन बैल्ट में निर्मित अवैध ढ़ाबों पर  मंगलवार को  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की । इस अभियान में कई ढाबे ध्वस्त किए गए। प्राधिकरण द्वारा चलाए गए ध्वस्तीकरण अभियान में भाजपा नेता कमल जगवानी का वीकेंड ढाबा ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा अन्य कई अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बीडीए का बुलडोजर यहां यहां चला

1. कमल जगवानी के बड़े  बड़ा बाईपास पर बने “ द-वीकेन्ड ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण किया गया था। इसमें निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा अपने अवैध ढ़ाबे को स्वयं नही हटाये जाने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

2. बड़ा बाईपास बरेली में“ पंजाब हिमाचल ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था। इसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण किया गया।

3. बड़ा बाईपास पर ही“ प्रधान फैमली ढ़ाबा ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था। इस ढाबे के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

4. बड़ा बाईपास बरेली पर ही “ मदीना होटल ” नाम से ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था। इसके विरूद्ध भी प्राधिकरण ने जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध ढ़ाबो के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एस0के0 सिंह एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी ध्वस्तीकरण किया गया। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये गये अनाधिकृत निर्माणों/अवैध कालोनियों/अवैध ढ़ाबो के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। ध्वस्तीकरण में प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बरेली के युवा वोट, शिक्षा ,रोजगार और विकास के मुद्दे पर वोट करके चुनेंगे अपना सांसद

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीसरे चरण में चुनाव होने है। इस…

9 mins

पैदल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बरेली । दोस्त के घर से वापस पैदल लौट रहे युवक को परघौली गांव के…

14 mins

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार घायल अस्पताल में भर्ती

सिरौली। शनिवार की दोपहर आंवला शाहबाद रोड पर एक टैंकर की टक्कर से बाइक सवार…

16 mins

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अपील

बरेली : तीसरे चरण के मतदान को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता…

19 mins

बी फार्मा  के छात्र के ऊपर रंजिश के चलते हमला

बरेली। मां को दवा दिलाने जा रहे युवक पर चार -पांच लोगों नें हमला कर…

24 mins

यह भी है मुद्दा : भावी सांसद से किसानों को डैम व पुल निर्माण की  उम्मीद

भगवान स्वरुप राठौर शीशगढ़।ढकिया डैम के पास कुल्ली नदी पर कुल्ली रेगुलेटर बना है।यह क्षेत्र…

28 mins