शीशगढ़।पति के हरिद्वार कावड़ लेने जाने के बाद महिला अपनी 8वर्षीय बच्ची को घर पर छोड़कर अपने मायके चली गईं।दम्पति की गैरमौजूदगी में उनके बकरे ने पड़ोसी के घर में घुसकर थोड़ी सी दाल खा ली।जिससे गुस्साई पड़ोसी महिला ने बकरा मालिक की मासूम बच्ची को लात घूंसो से जमकर पीटा।पिटाई से बच्ची के सीने में गुम चोट आने पर उसकी हालत बिगड़ गईं।परिजनों ने बच्ची को इलाज को बहेड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस से शिकायत की।शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गाँव जिया नगला निवासी बेलावती पत्नी मोर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पति मोरपाल गतदिनों कावड़ लेने हरिद्वार गए हैं।वह 3अगस्त को अपनी 8वर्षीय बेटी प्रियांशी को घर पर छोड़कर मायके चली गई थी। इसी बीच उनका बकरा किसी तरह पड़ोसी सुशीला देवी पत्नी हरपाल के घर में चला गया और बकरे ने थोड़ी सी दाल खा ली।जिससे नाराज पडोसी महिला सुशीला ने उनके घर में घुसकर मासूम बेटी प्रियांशी को लात घूंसो से जमकर पीटा।
पिटाई से सीने में गुम चोट आने पर बच्ची की हालत बिगड़ गईं।जानकारी होने पर वह घर आई और घायल बच्ची को इलाज को बहेड़ी के निजी अस्पताल ले गईं।अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।आरोप है कि घायल मासूम की माँ शिकायत करने उनके घर गईं तो आरोपी महिला और उसके पति ने जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।