ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन स्वास्थ्य में लाभ होगा नया व्यापार के लिए समय उत्तम रहेगा।
वृष, आज के दिन शत्रु प्रबल हो सकते है व्यापार क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा।
मिथुन, आज के दिन विद्यार्थियों को अच्छा लाभ हो सकता हैं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क, आज के दिन मित्रों का सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा विरोधी शांत होंगे।
सिंह, आज के दिन आत्म बल में वृद्धि होगी स्वास्थ्य सुधार में होगा
आर्थिक लाभ हो सकता है।
कन्या, आज के दिन मानसिक तनाव कम होगा नए मित्र बन सकते हैं आर्थिक लाभ हो सकता है।
तुला, आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता बढ़ सकती है स्वास्थ्य का ध्यान दें।
वृश्चिक, आज के दिन व्यापार को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी आर्थिक लाभ कुछ कम होगा
धनु, आज के दिन अपने किसी पुराने मित्र से भेट हो सकती
पार्टनर शिप मे किया गया कार्य लाभ देगा।
मकर, आज के दिन पिता जी के विचारो को समझने का प्रयास करें जिनसे अच्छा लाभ होगा
कुंभ, आज के दिन सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार में आर्थिक लाभ होगा।
मीन, आज के दिन व्यापार में नई योजना के साथ कार्य करने में लाभ होगा नौकरी में उन्नति हो सकती है
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पौष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
10 जनवरी,2025
दिन शुक्रवार
एकादशी तिथि
राहु काल, प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक