आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष ,आज के दिन व्यापार में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है बातचीत में संतुलन बनाए रखें वाद विवाद से दूर रहे।
वृष, आज के दिन नए मित्रों से मुलाकात होगी स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
मिथुन, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आएगी शासन सत्ता से सहयोग मिल सकता है धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा नौकरी में पद उन्नति हो सकती है।
कर्क , आज के दिन व्यापार में लाभ होगा परंतु आत्म संयत भी रहें अपनी भावनाओं को वश में रखें स्वभाव सरल बनाएं।
सिंह , आज के दिन आत्मविश्वास कमजोर होगा धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से बचें।
कन्या , आज के दिन मन अशांत रहेगा आत्म बल मजबूत रखें व्यर्थ के क्रोध से बचें संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला , आज के दिन मन परेशान रहेगा व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से बचें जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें खर्चों में वृद्धि होगी।
वृश्चिक, आज के दिन आत्मविश्वास बहुत रहेगा व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा भवन सुख में वृद्धि हो सकती है।
धनु , आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आएगी मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे विरोधी शांत होंगे किसी मित्र से भेंट हो सकती है।
मकर , आज के दिन आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें व्यर्थ के क्रोध से बचें कार्य क्षेत्र में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ , आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आएगी मन में उथल-पुथल मची रहेगी अपनी भावनाओं को वश में रखें माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन, आज के दिन मन परेशान रहेगा परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे वाहन सुख में वृद्धि होगी।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
माघ मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
25 जनवरी 2025
दिन, शनिवार
एकादशी तिथि
राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 3:00 बजे से 4:30 बजे तक