मेष, आज के दिन मन अशांत हो सकता है परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं माता की सेहत का ध्यान रखें।
वृष, आज के दिन संतान की सेहत का ध्यान रखें लेखन आदि बौद्धिक कार्यों से आए में वृद्धि होगी किसी मित्र का सहयोग मिलेगा।
मिथुन, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे व्यर्थ के क्रोध से बचे किसी मित्र का आगमन हो सकता है।
कर्क, आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी कारोबार में भाग दौड़ बढ़ सकती है कारोबार के लिए यात्रा मे लाभ होगा।
सिंह, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें सरलता से बातचीत करें वाद विवाद होने की संभावना है।
कन्या, आज के दिन मन में उथल-पुथल बनी रहेगी मन को शांत रखें व्यापार संबंधित जो भी निर्णय ले विचार करके।
तुला, आज के दिन मन में निराशा वा असंतोष रहेगा सेहत का ध्यान रखें व्यापार में कुछ नया करने का प्रयास करें।
वृश्चिक, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी रहेगी सेहत का ध्यान रखें व्यापार में वृद्धि हो सकती है।
धनु, आज के दिन मन परेशान रहेगा संतुलन बनाकर रखी राजनीति क्षेत्र से कुछ लाभ हो सकता है।
मकर, आज के दिन धैर्यशीलता बना कर रखें परिवार से दूर भी रहना पड़ सकता है स्थान परिवर्तन का योग है।
कुंभ, आज के दिन कारोबार में वृद्धि होगी लाभ के अवसर मिलेंगे परिवार की सेहत का ध्यान रखे।
मीन, आज के दिन व्यस्तता अधिक रहेगी कारोबार में कठिनाई आ सकती है लाभ में कमी आ सकती है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर2081
साके 1946
अश्वनी मास
कृष्णा पक्ष:
शरद ऋतु पंचमी तिथि रात 9:07 तक
22 सितंबर2024
दिन रविवार
राहु काल सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजेतक
अमृत चौघड़िया 10:30 से 12:00 तक
शुभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक