बरेली। 2 सितंबर 2024 को गुलाबराय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने तीसरा मित्र मिलन समारोह एक निजी होटल में आयोजन किया। जिसमें 30 वर्ष पुराने सभी मित्रों ने एक दूसरे के हाल-चाल जाना ।साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज बाजपेई को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में समाजसेवी व व्यापारी नेता अनुराग अग्रवाल ने पटका पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। और सब ने प्रण लिया कि हम सब लोग मिलकर एक दूसरे के सुख दुख के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज बाजपेई ने बताया कि 5 सितंबर24 को शिक्षक दिवस पर हम सब लोग मिलकर गुलाबराय इंटर कॉलेज के शिक्षकों का सम्मान समारोह करेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत सक्सेना , सचिन कपूर,विवेक मिश्रा, विकास गुप्ता, विनीत अग्रवाल, गौरव,सर्वेश शर्मा, आदेश शुक्ला, हरमीत सिंह, पंकज अरोड़ा, संदीप, आदित्य शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।