News Vox India
शहर

अभिकर्ताओं ने बोनस सहित तमाम मांगो के समर्थन में दिया धरना,

बहेड़ी । मंडलीय काउंसलिंग के आव्हान पर अभिकर्ता एसोसिएशन लियाफी का धरना प्रदर्शन आज पांचवें दिन भी शाखा कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर जारी रहा जिसमें प्रमुख रुप से पालिसी धारकों का बोनस बढ़ाना लोन एवं लेट फीस पर ब्याज दर कम करना जीएसटी हटाना अभिकर्ता की ग्रेच्युटी की सीमा 500000 करना मेडिक्लेम समूह बीमा आदि में भी वृद्धि करना सहित तमाम मांगे प्रमुख रूप से इस प्रदर्शन में मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा जमुना प्रसाद गंगवार पीपी पाली शाखा अध्यक्ष कैलाश बाबू लालाराम कश्यप प्रेम शंकर राठौर विष्णु दत्त शर्मा कमलेश गंगवाल दुर्ग पाल कश्यप राहुल राठौर अनोखेलाल गंगवार मोहम्मद उमर अंसारी अकील अहमद अब्दुल रहीम मेहंदी हसन हाजी मुसवविर हुसैन गोविंद राम गंगवार राजेंद्र सिंह जलीस अहमद रामनाथ राठौर सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

बरेली पुलिस तलाशती रह गई, यूपी एसटीएफ ने धर दबोचा, एक करोड़ कीमत की  स्मैक वरामद ,

newsvoxindia

बरेली को हरा भरा रखने की तैयारी , जिले में 42 लाख से अधिक लगाए जायेंगे फलदार एवं छायादार पौधे ,

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने 21 लाख कीमत के 115 मोबाइल किये बरामद,

newsvoxindia

Leave a Comment